सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aloo paratha

Aloo paratha

इस पोस्ट में Aloo paratha बनाने की आसान विधि बताई गई है जिससे कि आसानी से आलू का परांठा बनाया जाता है

 Aloo paratha बनाने के लिए महत्वपूर्ण सामग्री-

  1. उबले हुए आलू
  2. रिफाइंड ऑयल या घी या फिर butter
  3. आटा
4.मसाले- नमक, लाल मिर्च पाउडर,धनिया मसाला

 Aloo paratha बनाने की विधि-

 Aloo paratha बनाने के लिए सबसे पहले आटे को गोद ले आटा गूंथने के बाद आलू को ग्रेट कर ले फिर उसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर, धनिया मसाला स्वादानुसार डाले मसाले को आलू के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर ले मिक्स करने के बाद आटे की छोटी-छोटी पीढ़ियां बनाएं और उसमें आलू मसाला भरें आलू मसाला भरने के बाद उसे अच्छी तरह से बंद करें बंद करने के बाद बेलन की सहायता से उस पीढ़ी को रोटी के आकार का बनाएं रोटी के आकार का बनाने के बाद उसे तवा मैं रखें और  उसे हल्का हल्का दोनों साइड से पकने दें दोनों साइड से हल्की मात्रा में पक जाए तो उसकी दोनों तरफ रिफाइंड ऑयल या बटर या फिर घी लगाएं और उसे तवे मैं अच्छी तरह से पकाएं और पकने के बाद आपका आलू पराठा तैयार हो जाएगा

Aloo parathaबनाने में महत्वपूर्ण जानकारियां-
  1. आलू पराठा बनाने के लिए जो आटा गूथ जाए उसे हल्का सा मुलायम गोदे
  2. आलू का मसाला जब आटे की पीढ़ी में मैं भरे तो उसे अच्छी तरह से बंद करें ताकि मसाला पराठा बनाते वक्त बाहर ना निकले
  3. आलू पराठे को सामान्य गैस मैं ही बनाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

samosa ki respis

Samosa  यह पोस्ट Samosa में बनाने की सबसे आसान विधि बताई गई है Samosa बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- 6 से 8 समोसा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-  मैदा - 200 ग्राम आलू - 300 ग्राम रिफाइंड ऑयल जीरा, साबुत धनिया मसाले- हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, अजवाइन Samosa बनाने के लिए तैयारी-  Samosa के लिए आलू मसाला बनाना - सबसे पहले उबले हुए आलू ले फिर उनके हाथों से छोटे छोटे टुकड़े कर लें या फिर उन्हें कद्दूकस कर ले उसके बाद एक बर्तन में तीन चम्मच रिफाइंड ऑयल डालें उसे थोड़ी देर गर्म होने दे गर्म होने के बाद उसमें जीरा और साबुत धनिया डालें उसके बाद उसमें आधा चम्मच नमक डालें उसके बाद उसमें आधा चम्मच लाल मिर्च डालें लाल मिर्च डालने के बाद उसमें धनिया मसाला डालें धनिया मसाला डालने के बाद उसमें हल्दी पाउडर डालें हल्दी पाउडर डालने के बाद कद्दूकस किया हुआ आलू डालें और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें समोसे के लिए आलू मसाला सीखने के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं समोसा बनाने के लिए मैदा गोदना- एक बर्तन में 200 ग्राम मैद...

paneer bhurji

                    paneer bhurji इस पोस्ट में paneer bhurji बनाने की सबसे आसान तरीका बताया गया है  paneer bhurji बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-  4 लोगों के लिए पनीर भुर्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-  पनीर 400 ग्राम प्याज 100 ग्राम टमाटर 100 ग्राम मसाले- हल्दी मसाला, मिर्च मसाला, धनिया पाउडर, नमक अन्य सामग्री- अदरक लहसुन पेस्ट  paneer bhurji बनाने के लिए तैयारी-  प्याज को बारीक काट लें टमाटर को भी बारीक काट लें  पनीर को कद्दू कस कर ले (  Grate kre ) Paneer bhurji बनाने की विधि-  गैस में एक बर्तन मैं दो चम्मच रिफाइंड तेल डालें तेल गरम होने के बाद उसमें कटा हुआ प्याज डालें फिर  प्याज को चलाते हुए 1 मिनट  भुने  फिर उसमें अदरक लहसुन पेस्ट डालें अदरक लहसुन पेस्ट डालने के बाद उसमें  टमाटर डालें और टमाटर को भी 1 मिनट चलाते हुए  भुने फिर उसने कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें पनीर डालने के बाद उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले फिर उसे 1 मिनट पकाएं और...

Gajar Ka Halwa

Gajar Ka Halwa  इस पोस्ट में Gajar Ka Halwa बनाने की आसान विधि बताई जाएगी जिससे कि बहुत ही आसानी Gajar Ka Halwa बनाया जाता है  Gajar Ka Halwa बनाने के लिए महत्वपूर्ण सामग्री- 4 से 6 लोगों के लिए गाजर का हलवा बनाने के लिए सामग्री- गाजर - 500 ग्राम दूध - 2 Liter चीनी - 250 ग्राम खोया- 150 ग्राम ड्राई फूड- 50 ग्राम  Gajar Ka Halwa बनाने की विधि- सबसे पहले गाजर ले और उन्हें अच्छी तरह से धो लें धोने के बाद गाजर को कद्दूकस (Grate) करें कद्दूकस करने के बाद एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रखें और उसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर उबालने के लिए रख दें और जब कद्दूकस किया हुआ गाजर उबल जाए उसके बाद गाजर के पानी को एक छलनी से छाऩ ले उसके बाद दूध गर्म करने के लिए रखें और जब दूध हल्का सा गर्म हो जाए तो उसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर डालें गाजर डालने के बाद उसमें चीनी डालें चीनी डालने के बाद उसे तब तक घुमाते रहे जब तक दूध की मात्रा सूखने ना लग जाए जब दूध सूख जाए तो गैस बंद कर के उसमें खोया कद्दूकस करके मिलाएं और साथ ही साथ ड्राई फूड भी उस में मिक्स कर ले इस तरह से आ...