paneer bhurji इस पोस्ट में paneer bhurji बनाने की सबसे आसान तरीका बताया गया है paneer bhurji बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- 4 लोगों के लिए पनीर भुर्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- पनीर 400 ग्राम प्याज 100 ग्राम टमाटर 100 ग्राम मसाले- हल्दी मसाला, मिर्च मसाला, धनिया पाउडर, नमक अन्य सामग्री- अदरक लहसुन पेस्ट paneer bhurji बनाने के लिए तैयारी- प्याज को बारीक काट लें टमाटर को भी बारीक काट लें पनीर को कद्दू कस कर ले ( Grate kre ) Paneer bhurji बनाने की विधि- गैस में एक बर्तन मैं दो चम्मच रिफाइंड तेल डालें तेल गरम होने के बाद उसमें कटा हुआ प्याज डालें फिर प्याज को चलाते हुए 1 मिनट भुने फिर उसमें अदरक लहसुन पेस्ट डालें अदरक लहसुन पेस्ट डालने के बाद उसमें टमाटर डालें और टमाटर को भी 1 मिनट चलाते हुए भुने फिर उसने कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें पनीर डालने के बाद उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले फिर उसे 1 मिनट पकाएं और...
Is website mein food recipe banane ke bare mein bataya jata hai jisse Ki aasani se alg alg prkar ke food bnaya jayega